सोमवार, 29 जून 2020

कुछ तो है जो औरों से अलग है आप मे, यूं ही नहीं हर जगह हर किरदार में दिखते हो। #नये_दौर के संस्थापक

यह फोटो मणिनगर के फोटोग्राफर ने यूं ही मजाक मजाक में ले लिया था ।

मोदी जी संघ कार्यालय के बगल में बने एक कमरे के मकान में रहते थे और कमरे के बाहर बने चबूतरे पर बैठ कर बगल के चाय वाले से बातें भी करते थे दरअसल मोदी जी को यह कमरा इसी चाय वाले की सिफारिश पर मिला था ।

एक दिन फोटोग्राफर हितेश भाई शाह चाय पी रहे थे बातों बातों में मोदी जी ने पूछा कि यह कैमरा कैसे काम करता है हितेश भाई ने मोदी जी की एक फोटो ले ली बाद में भूल गए थे फिर उन्होंने जब रील डिवेलप करवाई तब मोदी जी का फोटो भी प्रिंट हो गया और उसे उन्होंने अपने स्टूडियो के दराज में रख दिया था ।

बाद में जब मोदी जी गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे तभी हितेश भाई ने उन्हें यह फोटो दिखाई थी

यदि आप ईमानदार हैं संघर्षशील हैं कभी चुनौतियों से नहीं हारते कभी संघर्ष से नहीं डरते कभी हौसला नहीं छोड़ते तो दुनिया की कोई बाधा आपको आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती ।

नमो नमो

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Section 504 Indian Penal Code- Intentional insult with intent to provoke breach of the peace. Section 153 Indian Penal Code- Wantonly giving provocation with intent to cause riot-if rioting be committed-if not committed

Section 504 Indian Penal Code- Intentional insult with intent to provoke breach of the peace. Essential ingredient of Section 504: That the ...