सोमवार, 29 जून 2020

सरकार का बडा कदम, 59 चाईनीज ऐप किये बैन। #मोदी_है_तो_मुमकिन_है।


 हम सभी ने जब भी हमने नेट सर्च किया है तो अमूमन यह देखा है कि कई बार यूसी ब्राउजर और अन्य  Chinese apps को डाउनलोड करने की पॉप अप एड हमारे सामने आती रहती है तथा इस तथ्य से कोई भी अनभिज्ञ नहीं है कि पूरी दुनिया में सबसे अधिक साइबर अटैक चाइना के द्वारा किए जाते हैं तथा चाइना के पास अपनी एक हैकर्स की टीम है जोकि चाइना सरकार के अंडर काम करके दूसरे देशों तथा दूसरे देशों की कंपनियों पर साइबर अटैक्स करते रहते हैं । यह सभी जानकारी  आपको नेट में सर्च करने पर  मिल जाएगी । बहुत से देशों व उनकी कंपनियों को अपने इन cyber-attacks के द्वारा अत्यधिक नुकसान पहुंचाते रहते हैं । कोई तो कारण होगा कि आज चाइनीस एप्स पूरी दुनिया में बहुत बड़ी संख्या में यूज़ किए जा रहे हैं । इसमें एक बहुत बड़ा हाथ चाइनीस सरकार के द्वारा चलाई जा रही उन्हें हैकर की टीम का भी है जो चाइना सरकार के अंदर काम करते हैं तथा दूसरे देशों में आपने एप्स को प्रमोट करवाते हैं जिसके कारण की उन्हें किसी की भी आईडेंटिटी चुराने में या पर्सनल इनफॉरमेशन इकट्ठा करने में मदद मिलती है जिसका उपयोग वे अपने देश व देश की कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए करते हैं तथा और भी कई प्रकार से उस डाटा का इस्तेमाल उनके द्वारा किया जाता है। इसका एक बहुत बड़ा एग्जांपल है कि हाल ही में लोक डाउन के बाद भारत सरकार ने एक चाइनीस ऐप Zoom पर एक रिपोर्ट पेश की थी जिसमें यह सामने आया था कि यह चाइनीस ऐप यूजर्स की कई तरह की इनफॉरमेशंस इकट्ठा करता है तथा उसका इस्तेमाल बिना यूजर की परमिशन के किया जाता है। भारत सरकार का यह एक बहुत बड़ा कदम है जिसका की हम सब देशवासियों को तहे दिल से स्वागत करना चाहिए तथा अन्य चाइनीस प्रोडक्ट्स का भी बायकाट करना चाहिए। आज तक कभी भी भारत के इतिहास में ऐसा कोई भी कदम नहीं उठाया गया है, यह तो हमारे तत्काल प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी की सशक्त विदेश नीतियों का परिणाम है कि आज हमारा देश इस मुकाम पर खड़ा है कि किसी एक महाशक्ति के 59 एप्स को एक साथ बैन करने का माजदा रखता है । आज मैं अपने प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी का शुक्रगुजार हूँ तथा तहे दिल से धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने आज भारत को इस मुकाम पर खड़ा कर दिया है कि वह अपने सभी निर्णय अपने अनुसार ले सकता है तथा विश्व में ज्यादातर देश भारत का इसमें सहयोग व साथ देते हैं। इस अवसर पर मैं एक ही पंक्ति दोहराना चाहूंगा कि मोदी है तो मुमकिन है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Section 504 Indian Penal Code- Intentional insult with intent to provoke breach of the peace. Section 153 Indian Penal Code- Wantonly giving provocation with intent to cause riot-if rioting be committed-if not committed

Section 504 Indian Penal Code- Intentional insult with intent to provoke breach of the peace. Essential ingredient of Section 504: That the ...