एक आम कार्यकर्ता को मान अधिमान देना केवल bjp में ही संभव
-पंकज भारती शेखावत
- आज जहाँ हर तरफ चाटुकारिता, परिवारवाद की राजनीति के दौर मे हमारे जैसे साधारण परिवार से सम्बंध रखने वाले एक आम युवक को, जिसके परिवार का दूर दूर तक राजनीति मे कोई संबंध न होने के बावजूद भाजयुमो जिला मण्डी मे सह प्रवक्ता का दायित्व देने पर आज मैं पूर्ण रूप आस्वस्त हो गया हूँ की यदि आज के दौर मे भी यदि किसी पार्टी में लोकतांत्रिक रूप से प्रतिभा के आधार पर दायित्व मिलता है तो वह सिर्फ और सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के संगठनों मे ही सम्भव है। जिस लोकतांत्रिक प्रक्रिया द्वारा भाजपा के सभी संगठनों मे एक आम कार्यकर्ता का ध्यान रखा जाता है, सभी को सम्मान दिया जाता है और सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान रुप से आगे आने व अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करने व उन्हें निखारने का समान अवसर प्रदान किया जाता है, यह सब आज के समय मे विरले ही अन्य पार्टियों मे देखने को मिलता है।आज मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसे संगठन का हिस्सा बना जो कि परिवारवाद से ऊपर उठकर अपने कार्यकरताओं का सम्मान करता है तथा उनका ध्यान रखता है।
जिला मण्डी भाजयुमो का सह-प्रवक्ता के पद पर नियुक्ति के लिए प्रदेश के आदरणीय मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर जी,संगठन मंत्री श्री पवन राणा जी,प्रदेश महामंत्री व मंडी संसदीय प्रभारी श्री राकेश जम्वाल जी,सांसद श्री राम स्वरूप शर्मा जी ,जिला अध्यक्ष श्री रणवीर सिंह जी,प्रदेश भाजयुमो अध्यक्ष श्री अमित ठाकुर जी,जिला भाजयुमो अध्यक्ष श्री राकेश वालिया जी,पूर्व मंत्री श्री ठाकुर गुलाब सिंह जी और मंडलाध्यक्ष श्री पंकज जम्वाल जी का कोटि कोटि आभार प्रकट करता हूँ और आप सभी मित्रों सहयोगियों एवं प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता का जिन्होंने प्रत्यक्ष,अप्रत्यक्ष रूप से मुझे शुभकामनाएं प्रेषित की है सदैव आपका आशीष व प्यार मुझ पर बना रहे इसके लिए मैं सब का हृदय की गहराइयों से धन्यवाद आभार व्यक्त करता हूं।
मैं विशेष तौर पर कृतज्ञ हूं उस संगठन का जिसने मुझे इस दायित्व के निर्वहन हेतु समर्थ बनाया , विद्यार्थी परिषद् में सामाजिक दृष्टिकोण ,दूरदर्शिता व अनेकों अनुभूतियां जो इस दौर में प्राप्त हुई वो इस दायित्व के निर्वहन में निश्चित तौर पर सहायक सिद्ध होंगी ऐसा विश्वास है ! मैं विशेष तौर पर धन्यवाद करना चाहूंगा अपने सभी परिषद के साथियों और मार्गदर्शकों का जिन्होंने मुझे निखारा व सदैव सही मार्गदर्शन करते रहे। जिस सहयोग और स्नेह से मुझे यह दायित्व मुझे मिला है उम्मीद है मैं आपकी आकांक्षाओं पर खरा उतरूंगा और आप ऐसे ही अपना आशीर्वाद स्नेह और प्यार मुझ पर बनाए रखेंगे।
नऐ कार्यकरताओं जिन्हें दायित्व मिले को हार्दिक बधाई देता हूँ और उन्हें विश्वास दिलाता हूँ कि चाहे जिला की ईकाई हो या मंडल कि ईकाई हो मै हमेशा नवदायित्व का पूरी निष्ठा, ईमानदारी से निभाने के लिए निरन्तर प्रयासरत रहूंगा।
सभी नवनिर्वाचित सदस्यों व जोगिंदर नगर से जिला उपाध्यक्ष संजीव जी , जिला सचिव चन्द्र दिप जी , जिला सह मिडिया संयोजक मनोज जी व जोगिंदर नगर मंडल अध्यक्ष गगन जी को भी हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देता हूँ।सभी को शुभकामनाएं और सभी का धन्यवाद।
अधिवक्ता पी. बी. शेखावत
सह प्रवक्ता भाजयुमो जिला मण्डी